शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक मकान में चोरों ने धावा बोलते हुए सोने-चांदी के आभूषण व नकदी पार कर ली है। जानकारी मिली है कि ब्रह्म बगीची के पास शिवश ंकर हर्ष के घर में यह वारदात हुई है। जिसका परिवाद हर्ष के पुत्र तरूण ने थाने में दिया है। जिसमें बताया है कि बुधवार या गुरूवार के दरम्यिान रात डेढ़ बजे के करीब अज्ञात चोर उनके मकान में घुसे और घर में अलमारी का ताला तोड़ आभूषण-नकदी चांदी की थाली,चांदी के सैट,कान में पहनने वाले सोने के टॉपस,सोने की चूडियां,चांदी के लक्ष्मी व गणेश की प्रतिमा,चालीस हजार की नकदी चुरा ले गये है। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कानि रामफल सिंह को सौंपी है।