बीकानेर जिला
खेजड़ी बचाओ पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा सौलर कंपनियों द्वारा अन्याय पुर्वक की जा रही राज्य वृक्ष खेजडियों की अवैद्य कटाई के विरोध में बीकानेर जिला कलेक्टरी पर दिये जा रहे धरने को समर्थन देने भीमगोडा हरिद्वार से धरना स्थल पर पहुंचे महंत राजेन्द्रानंदजी महाराज ने कहा कि बड़े ही खेद का विषय है कि जिन खेजड़ियों की सुरक्षा धर्म के लिए हमारे सैंकड़ों महान पूर्वजों ने माता अमृता विश्नोई की अगुवाई में अपने शरीर को तिनके के समान समझ कर त्याग दिया था।
और जिन 3700 खेजड़ियों को स्वयं भगवान जांभोजी ने रोटूं में लगा कर उनकी उपयोगिता को समझाया था।उन्ही मरुभूमि की मुल्यवान खेजड़ियों के व्यापक विनाश पर यहां की सरकार गूंगी बहरी बनी हुई देख रही है। लेकिन इनकी सुरक्षा की बजाय उल्टे इनके कटान को प्रोत्साहित कर रही है। लेकिन इस निराशाजनक स्थिति के बावजूद आप सर्व समाज के पर्यावरण प्रेमियों के द्वारा विगत तीन महिनों से इस अन्याय के विरूद्ध अथक संघर्ष को देख कर तो यही ही लग रहा है कि जैसे जैसे तीनों धरनों का समय बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे आपका हौंसला भी बढ़ता जा रहा है।
अतः आपके बुलंद हौंसले के आगे एक दिन इस सरकार को अवश्य झुकना पड़ेगा।
उसके उपरांत राजेन्द्रानंद जी के नैतृत्व में समिति ने जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल के नाम लिखित ज्ञापन सौपा।जिसकी प्रति प्रधानमंत्रीजी मुख्यमंत्री, वन मंत्री जी, मुख्य सचिव महोदय, संभागीय मुख्य वन संरक्षक महोदय को भी प्रषित की गई।
इस अवसर पर जीव रक्षा संस्था अध्यक्ष मोखराम धारणियां राजाराम धारणियां, अलका बिश्नोई, स्वामी सेवा नाथ जी पिंपेरां,राजकुमारी पारीक, वनिता बिश्नोई,नरसिंह भाटी निशु बीकानेरी,शिवदान मेघवाल, महेन्द्र भादू,एडवोकेट रक्षपाल बिश्नोई, लाखूसर सरपंच हंसराज कस्वां,अध्यापक सहीराम विश्नोई jd मगरा, हनुमान बैनीवाल, लालचंद आसोपा प्रधान पंचायत समिति बीकानेर,श्रीराम मंडा , महीराम दुलोईया, संतोषानंद महाराज, सोहनलाल सिहाग, मांगीलाल पूनियां, हेतराम सिद्धू पुगल, एम ताहिर खान प्रभु राम , जय किशन गहलोत, मिलन गहलोत, पूर्व ए टी ओ मांगीलाल मेघवाल, रामप्रताप वर्मा, रामदयाल बिश्नोई श्रवण कुमार कासनियां, एडवोकेट कृष्ण कुमार बैनीवाल, गुमानाराम गोदारा, मांगीलाल मेघवाल,भंवर सियाग, मोहनलाल बिस्सू लाछड़सर, मदनलाल वाल्मीकि नोखा, जगदीश जाणी, राकेश कुमार भांभू, राकेश धारणियां, एडवोकेट विनोद शर्मा भंवरलाल बेनीवाल, जोगाराम, मनीराम, दिलीप कुमार गोदारा, कमल बेनीवाल, हेतराम डारा नगरासर, विश्नोई समाज जागृति मंच के संयोजक सुरेश कुमार लोल, पूर्व जिला परिषद सदस्य हरिराम मंडा रासीसर, रामेश्वर लाल, श्रीराम पूनिया़, रामस्वरूप बीकानेर, भागीरथ कस्वां, मालचंद कस्वां, अर्जुन राम कुकणा, आदि भी धरने में शामिल रहे।
