झालावाड़ मैं दलित दूल्हे की बिंदोरी में पथराव डीजे की गाड़ी के शीशे तोड़े, दूल्हे के जीजा के आई चोटे।
राजस्थान के झालावाड़ में झालरापाटन सदर थाना क्षेत्र के बोरदा गांव में देर रात को एक दलित युवक रामलखन की गांव में निकल रही बिंदोरी पर गांव के ही कुछ शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया । पत्थरबाजी में बिंदोरी के आगे चल रही डीजे की गाड़ी के शीशे भी टूट गए । पथराव में DJ के ड्राइवर और दूल्हे के जीजा के चोटे आई है।
बिंदोरी पुलिस की मौजूदगी में निकाली जारही थी। लेकिन फिर भी पथराव करना शरारती तत्वों के हौसले बुलंद व पुलिस की नाकामी दिखाई देती है।वही पथराव के दौरान कुछ देर के लिए मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई।
इस मामले में पुलिस ने पत्थर बाजी के आरोपी तीन युवकों को हिरासत में लिया है । वही घटना के बाद दूल्हे ने बिंदोरी(निकासी) रोक दी। जो वापस दोपहर को निकाली जाएगी।
झालरापाटन सदर क्षेत्र के बोरदा गांव निवासी मेघवाल समाज के दूल्हे रामलखन मेघवाल ने बताया कि की शादी की रस्म के तहत सोमवार दोपहर को गंगाचरी निकाली जारही थी तो तबभी गुर्जर समाज के लोगों ने उनके मोहल्लह से गंगाचरी नहीं निकालने की धमकी दी थी। इस पर इसकी शिकायत दूल्हे राम लखन ने झालरापाटन सदर पुलिस को कर दी थी।
गौर करने वाली बात यह है कि शिकायत करने के बाद सदर पुलिस की मौजूदगी में ही रात्रि में दूल्हे की बिंदोरी निकाल जा रही थी उसी दौरान पुलिस की मौजूदगी में पथराव करने का आरोप है।
बहरहाल पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है और गांव में पुलिस का जाप्ता तैनात हैं।
गौरतलब है की ऐसी घटनाएं झालावाड़ जिले में पहले भी हो चुकी है
