सीआरपीएफ अफसर बनकर 40 हजार की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
सवाई माधोपुर की चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने व्यक्ति से एक साल पूर्व सीआरपीएफ अफसर बनकर फर्नीचर बेचने के नाम पर 40 हजार की राशि ठगने के आरोप में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अशोक मीणा निवासी तामरिया थाना चाकसू तथा राकेश मीणा निवासी रामदत्तपुरा थाना कालवाड़ जिला जयपुर है।
चौथ का बरवाड़ा थाना प्रभारी हरभान सिंह ने बताया की एक साल साल पूर्व टापुर निवासी रामराय चौधरी द्वारा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि आईपीएस पंकज चौधरी की फेसबुक से मैसेज आया कि तुम्हारे नंबर सेंड करो। आईपीएस पंकज चौधरी शिवाड़ आने के कारण उनसे मेरी अच्छी जानकारी थी। उनकी आईडी देखकर मैंने नंबर सेंड कर दिया। इसके बाद मैसेज आया कि मेरा एक मित्र सीआरपीएफ में ऑफिसर है। जिसका स्थानांतरण हो जाने के कारण वह अपना सामान बेचना चाहता है। तुम्हें यदि सामान पसंद आए तो उससे बात कर लेना। इसके बाद आरोपी ने उसके पास फोन किया तथा कहा कि मेरे पास टीवी फ्रिज एवं अन्य सामान है। जिसकी कीमत 80 हजार है। मुझे तुरंत समान बेचना है। ऐसे में आधा पैसा 40 हजार दे दो। सामान आने के बाद बाकी का पैसा दे देना। आरोपी के विश्वास में आकर उसने अपने मित्र के फोन से 40 हजार की राशि फोन पे कर दी। जब मैंने वापस फोन किया तो उसने कहा कि आपका सामान पैक हो रहा है। पते के लिए आधार कार्ड भेज दो। समान नहीं आने पर फिर फोन किया तो उसने कहा की सेना का नियम है कि पूरा पैसा आने के बाद ही सामान दिया जाएगा। जिस पर उसे शक हुआ तथा बाद में आरोपी ने फोन बंद कर लिया। थाना प्रभारी ने में बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद लगातार अभियान चला कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसके बाद दोनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की गई है तथा दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। दोनों आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पोस्ट ऑफिस से निकले थे पैसे-आरोपियों ने जयपुर के पास स्थित पोस्ट ऑफिस का नंबर दिया था। जिस पर पीड़ित ने पैसे डाले थे। दोनों आरोपी द्वारा इसी पोस्ट ऑफिस से पैसे निकाले गए। जिसे लेकर पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। ऐसे में जयपुर से आरोपियों को डिटेल किया गया। पूछताछ में पूरी वारदात कबूल करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है
