बीकानेर आईजी ऑफिस की स्पेशल टीम व नोखा थाना पुलिस ने देर रात को बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान करीब ढाई किलो अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। नोखा थानाधिकारी हंसराज लुणा ने बताया कि पुलिस को पुख्ता इनपुट मिला था, जिस पर पुलिस की टीम लगातार तस्कर का पीछा कर रही थी। पीछा के दौरान नोखा के रायसर रोड पर जलदाय विभाग के सामने आईजी बीकानेर की स्पेशल टीम ने तस्कर के पास से करीब ढाई किलो अफीम बरामद की। आरोपी नागौर जिले के सथेरण निवासी सुनील बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। फ़िलहाल पुलिस आरोपी से खरीद फरोख्त की जानकारी जुटाने का प्रयास भी कर रही है। कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर नवनीत,एएसआई ओमप्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल विमलेश,सहित अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस मादक पदार्थ खरीद फरोख्त करने वालों की कुंडली खंगाल रही है।