बीकानेर।उत्तरी राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लि.बीकानेर की वार्षिक आमसभा वेटरनरी सभागार में संघ के अध्यक्ष नोपाराम जाखड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें संचालक मण्डल के सभी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में पूर्व प्रसारित एजेन्डा पर विचार-विमर्श कर आमसभा द्वारा अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर उरमूल के अध्यक्ष नोपाराम जाखड़ ने आमसभा के सदस्यों को संबोधित क रते हुए कहा कि संचालकों की ओर से अनेक प्रस्ताव आएं। जिन पर आम सहमति के बाद पारित किया गया। इसमें से गांवों में दूध कलेक्शन सेन्टर पर डेयरी बूथ खोलने क ा प्रस्ताव अहम था। ताकि इन के माध्यम से डेयरी के उत्पाद गांवों तक पहुंचे। वहीं कई दुग्ध समितियों की ओर से आमसभा स्थल के बाहर विरोध दर्ज करवाया गया। इनका विरोध था कि उरमूल संघ की ओर से मुख्यमंत्री संबल योजना का भुगतान नहीं किया जा रहा है। न ही दूध उत्पादकों को भुगतान मिल रहा है। उन्होंने कॉपरेटिव सिस्टम को संघ को पुन:लागू करने की मांग भी सरकार से उठाई है। अन्त में उरमूल के अध्यक्ष नोपाराम जाखड़ द्वारा आमसभा में आये सभी आगुन्तको का आभार प्रकट किया।