जवाहर पार्क स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित करने का कांग्रेस जनों ने विरोध दर्ज करवाया है। पूर्व मंत्री डॉ बी डी कल्ला की अगुवाई में नगर विकास न्यास की सचिव को ज्ञापन सौंपकर मूर्ति तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।साथ ही पंडित नेहरू की मूर्ति को पुनः नवीनीकरण करवाने की मांग भी की। इस मौके पर शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत,देहात अध्यक्ष विशनाराम सियाग,गजेंद्र सिंह सांखला,नितिन वत्स सहित अनेक कांग्रेसी जाना मौजूद रहे।