महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में शूटिंग रेंज में हुआ ncc का अभ्यास
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में नवनिर्मित मेजर किशन सिंह फायरिंग रेंज में एनसीसी कैडेट्स द्वारा 7 राज बटालियन के अधिकारियों की देखरेख में 0.2 mm गन से शूटिंग का अभ्यास हुआ। इस पूरे संभाग के सरकारी विश्वविद्यालय में एकमात्र शूटिंग रेंज में लगभग 400 कैडेट्स ने शूटिंग का अभ्यास किया। कमांडिंग ऑफिसर करनल नारायण सिंह ने बताया कि संभाग के कैडेट्स इस शूटिंग रेंज को पाकर बहुत अभिभूत हुए क्योंकि हमारे पास इसकी कमी थी और महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित के प्रयासों से बनी इस शूटिंग रेंज में सभी कैडेट्स के लिए फायरिंग में दक्षता हासिल करने हेतु आदर्श स्थान है। हाल ही में इस शूटिंग रेंज का लोकार्पण किया गया था। और पहली बार यहां पर कॉलेज और स्कूल लेवल की ncc कैडेट्स जिसमें 100 छात्राएं एवं 301 छात्र है, ने शूटिंग का कड़ा अभ्यास किया। कर्नल एम एस निज्जर, सूबेदार मेजर भंवर सिंह एवं अन्य एनसीसी अधिकारियों एवं 7 राज बटालियन के ए एन ओ एवं अधिकारियों की उपस्थिति में यह फायरिंग की गई। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में दिनांक 8 नवंबर से 17 नवंबर तक एनसीसी कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूरे संभाग से लगभग 401 कैडेट्स प्रशिक्षण ले रहे हैं। विश्वविद्यालय के एनसीसी कोऑर्डिनेटर डॉ प्रभु दान चारण ने बताया कि कैडेट्स ने अपने नियमित अभ्यास, कक्षाओं, खेलकूद पीटी परेड एवं अन्य क्रियाकलापों के अलावा श्रमदान कर विश्वविद्यालय के विभिन्न पार्कों एवं सड़कों की साफ सफाई में भी अहम योगदान दिया। कैंप का समापन 17 नवंबर को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *