गणेशपुरा स्थित पानी की टंकी पर चढ़े दो युवक, पुलिस की कार्यशैली से नाराज थे दोनों युवक
ब्यावर। बहन की हत्या प्रकरण में पुलिस की कार्यशैली से नाराज दो युवक मंगलवार को पानी की टंकी पर चढ़ गए। मामला शहर के गणेशपुरा का है। बताया जा रहा है कि परेशान दोनों युवक आत्महत्या करने के उद्देश्य को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े थे। उधर मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस तथा प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही डिप्टी राजेश कसाना तथा साकेत नगर थानाधिकारी बलभद्र सिंह मौके पर पहुंचे तथा नाराज युवकों से बातचीत कर उन्हें समझाने तथा टंकी से नीचे उतारने का प्रयास शुरू किया। जानकारी के अनुसार चैनपुरा बदनोर निवासी सरिता रावत की विगत दिनों मारपीट की घटना में मौत हो गई थी। हत्या को लेकर बदनोर थाने में मामला पंजीकृत हुआ था। बताया जा रहा है कि बदनोर पुलिस ने प्रकरण में मात्र एक आरोपी को पकड़कर उसे जेल भिजवा दिया। लेकिन प्रकरण में 2 अन्य आरोपियों के खुले घूमने के कारण मृतका के भाई अखेगढ़ निवासी जीवन सिंह तथा सुनील ने बदनोर थाने की कार्यप्रणाली पर अंसंतोष जताते हुए आईजी से मिलकर प्रकरण के ब्यावर रेफर करवा दिया। जानकारी मिली है कि मृतका के परिजन प्रकरण को लेकर पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगाते रहे लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इससे मृतका सरिता के भाई सुनील तथा जीवनसिंह परेशान हो गए और उन्होंने आत्महत्या करने के मकसद से गणेशपुरा स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए। उधर मौके पर पहुंचे डिप्टी राजेश कसाना तथा साकेत नगर थानाधिकारी बलभद्र सिंह ने दोनों युवकों से बातचीत कर उन्हें शीघ्र ही प्रकरण की जांच शुरू करने का आश्वासन देते हुए विश्वास दिलाया। तब कहीं जाकर दोनों युवक टंकी से नीचे उतरे। जिसके बाद पुलिस तथा प्रशासन ने राहत की सांस ली। जहां पर दोनों अधिकारियों ने उनसे बातचीत करते हुए शीघ्र ही प्रकरण की जांच शुरू करने का आश्वासन दिया। पानी की टंकी से उतरे दोनों युवकों को डिप्टी कसाना अपने साथ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय ले गए। घटना के दौरान काफी संख्या में आसपास के लोग तथा युवकों के रिश्तेदार तथा परिजन एकत्रित हो गए।
बाइट राजेश कसाना डीएसपी ब्यावर
