बीकानेर। छतरगढ़ थाना इलाके में रोड पर दौड़ती बोलेरो गाड़ी आग का गोला बन गई। अचानक लगी इस आग में बोलेरो गाड़ी धु-धु कर जल गई। गाड़ी में सवार आधा दर्जन सवारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। जानकारी मिली है कि डंडी से रावला रोड पर 4डीकेडी के पास शॉर्ट सर्किट से गाड़ी में आग लग गई। जिससे एकबारगी हडकंप सा मच गया। अचानक तेज होती देख चालक सहित सभी सवारियों नीचे कूद गई। देखते ही देखते गाड़ी आग की गिरफ्त में आ गई। स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।