बीकानेर
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन
जिला प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशासन तथा सूचना और जनसंपर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदर्शित तस्वीरों के माध्यम से राज्य स्तर पर हुए विभिन्न विकास कार्यों, परियोजनाओं के शिलान्यास, लोकार्पण की जानकारी आमजन को मिल सकेगी। उन्होंने प्रदर्शनी में लगी 24 विभागों की स्टॉल्स का भी अवलोकन किया। मंत्री ने जिला स्तर पर हुए विभागीय कार्यों की जानकारी ली।
प्रदर्शनी के दौरान मंत्री महिला अधिकारिता विभाग द्वारा
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर किए। जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने एकल बेटी सम्मान समारोह के अंतर्गत दो बच्चियों जिनीया खान, अन्नपूर्णा एवं उनके माता-पिता नाजिमा बानो एवं जहीर खान एवं उमी देवी, कैलाश पंवार को शॉल एवं उपहार देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कृषि विभाग द्वारा फसल सुरक्षा मिशन अनुदान सहायता से निर्मित तारबंदी, ग्रीनहाउस एवं पॉलीहाउस का मॉडल सहित उनके उत्पाद, टोबैको फ्री यूथ कैंपेन के मॉडल, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण मॉडल, मूक-बधिर बच्चों के लिए टेंपोलाइन, आंगनवाड़ी केंद्रों में उमंग, तरंग व किलकारी पुस्तकों, सोलर पैनल, खादी इण्डिया के वस्त्रों की स्टॉल जैसी विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन किया।
