संभाग की सबसे बड़ी पीबीएम अस्पताल में दबाव के चलते स्थानांतरण के विरोध में आज नर्सिंग कर्मियों ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।नर्सिंग कर्मचारी नेता ज्योति पूनिया की अगवाई में दिए गए ज्ञापन में अवगत कराया गया कि बिना किसी कारण के नर्सिंग कर्मियों के स्थानांतरण विभाग स्तर पर किए जा रहे हैं। जिससे ऐसा लगता है किसी दबाव में हो रहे हैं। इससे नर्सिंग करनी मानसिक प्रताड़ना के शिकार भी हो रहे हैं और कामकाज से प्रभावित हो रहा है।