बीकानेर में आज राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर जिला प्रभारी एव चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता कर बीकनेर के विकास से जुडी योजनाओ की जानकारी सांझा की। उन्होंने कहा कि
मुख्यमंत्री ने बजट में बीकानेर को अनेक सौगातें दी है। इसमें बीकानेर विकास प्राधिकरण के अलावा 295 किलोमीटर लंबाई के कोटपूतली बीकानेर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण महत्वपूर्ण है। इससे बीकानेर में औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने बताया कि बीकानेर शहर में गंदे पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार ने 100 करोड़ रुपए व्यय करने की घोषणा की है। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि शहर में क्षतिग्रस्त सड़कों के नवीनीकरण,सेरेमिक पार्क, नए जीएसएस सहित कई काम जल्द धरातल पर नजर आएगे।
