कोटा राजस्थान
पुलिस थाना क्षेत्र इटावा मे जमीनी विवाद को लेकर हत्या की घटना का खुलासा।
प्रकरण में 03 आरोपी गिरप्तार।
पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर ने बताया कि दिनांक 09.12.2024 को जमीन विवाद को लेकर दो भाईयों के बीच झगडा हो गया था। घटना में मारपीट से मजरूब 1. सोनू पुत्र बृजमोहन भील 2. बृजमोहन भील निवासीगण किशनपुरा के घायल होकर इलाज एमबीएस अस्पताल कोटा में भर्ती थे।
दिनांक 10.12.2024 को दौराने इलाज सोनू पुत्र बृजमोहन भील की मृत्यु हो गई जिसका पोस्टमार्टम व पंचनामा कार्यवाही करवाई गई एवं फरियादी बृजमोहन भील द्वारा पेश रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया।
प्रकरण में बाद अनुसंधान के दिनांक 12.12.2024 को थाना इटावा टीम द्वारा आरोपी 1. बाबूलाल भील 2. दिनेश उर्फ धन्ना भील 3. कुलदीप भील को गिरफतार किया।
घटना का विवरण दिनांक 09.12.2024 को समय शाम के 7.00 बजे करीब किशनपुरा के माल में मारपीट की घटना में घायल मजरूब बृजमोहन भील पुत्र नारायण भील व सोनू पुत्र बृजमोहन भील निवासीगण किशनपुरा जैर इलाज एमबीएस अस्पताल के इमरजैसी वार्ड सर्जिकल वार्ड में भर्ती हुये थे। मजरूबान की इलाज के दौरान दिनांक 10.12.2024 को समय करीब 8.00 पीएम पर सोनू भील की मृत्यु हो गई। जिस पर दिनांक 11.12.2024 को मृतक सोनू भील की लाश का पंचनामा व पोस्टमार्टम कार्यवाही करवाई गई एवं फरियादी बृजमोहन भील पुत्र नारायण भील निवासी किशनपुरा उर्फ अल्लापुर की पेश रिपोर्ट पर थाना इटावा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
अभियुक्त की गिरप्तारी प्रकरण में मामले की गम्भीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक रामकल्याण मीना आरपीएस जिला कोटा ग्रामीण के निर्देशन एवं वृताधिकारी शिवन जोशी आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत इटावा के सुपरविजन में इटाया थानाधिकारी संदीप विश्नोई पुनि के नेतृत्व में थाना हाजा से टीम का गठन किया जाकर दिनांक 12.12.2024 को आरोपीगणो की तलाश कर प्रकरण में आरोपी 1. बाबूलाल पुत्र नारायण जाति भील उम्र 45 साल निवासी किशनपुरा उर्फ अल्लापुर थाना इटावा जिला कोटा 2. दिनेश उर्फ धन्ना पुत्र बाबूलाल जाति भील उम्र 21 साल निवासी किशनपुरा उर्फ अल्लापुर थाना इटावा जिला कोटा 3. कुलदीप पुत्र नैनकीलाल जाति भील
उम्र 30 साल निवासी किशनपुरा उर्फ अल्लापुर थाना इटावा जिला कोटा को बाद अनुसंधान गिरप्तार किया गया है। प्रकरण में मुल्जिमानो से अग्रिम अनुसंधान जारी है।
