संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ बी आर अंबेडकर पर की गई टिप्पणी और वन नेशन वन इलेक्शन संशोधन बिल के विरोध में आज जिला कलेक्ट्रेट पर कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा गया। कामरेड अविनाश व्यास की अगुवाई में किए गए इस प्रदर्शन में आए प्रदूषण कार्यो ने गृहमंत्री के इस्तीफा की मांग की उन्होंने कहा कि गृहमंत्री की ऊंची मानसिकता के चलते आज देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अंबेडकर साहब का यह अपमान कतई सहन नहीं किया जाएगा। साथ ही वन नेशन वन इलेक्शन का भी विरोध करते हुए इस प्रकार के संशोधन पर आपत्ति जताई।