पाली की पुलिस थाना साण्डेराव की सफल कार्यवाही
हिस्ट्रीशीटर केसरसिंह निवासी बांकली के कब्जे से 01 पिस्टल व 01 कारतूस व एक
फोरचुनर कार बरामद
मुलजिम लालाराम के कब्जे से 02 कारतूस बरामद
जिला पुलिस अधीक्षक पाली चुनाराम जाट के निर्देश से थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चम्पांवत नि.पु. पुलिस थाना साण्डेराव के नेतृत्व में सुरेन्द्रसिंह मु.आ. नम्बर 613 मय जाब्ता ने दौराने गश्त बिरामी टोल पर थाना सुमेरपुर का हिस्ट्रीशीटर केसरसिंह व मुलजिम लालाराम के कब्जे से 01 पिस्टल व 03 जिन्दा कारतूस व एक फोरचुनर कार बरामद कर प्रकरण संख्या 02/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है।
टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः मन थानाधिकारी के निर्देशन में श्री सुरेन्द्रसिंह मु.आ. नम्बर 613 मय जाब्ता द्वारा रात्री में सम्पत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी रात्रीकालीन गश्त के दौरान बिरामी टोल पर तत्परता दिखाते हुए भागते हुए हिस्ट्रीशीटर केसरसिंह व मुलजिम लालाराम को गिरफतार कर उनके कब्ते से 01 पिस्टल व 03 कारतूस व एक फोरचुनर कार बरामद की। व प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित एक बदमाश को किया गिरफ्तार एक पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद देखें वीडियो
