रतनगढ़ बीकानेर के बीच पैसेंजर ट्रेन बंद होने से दैनिक यात्री हुए लामबंद सोमवार को डीआरएम का घेराव किया दैनिक यात्री संघ की बैठक डीआरएम ऑफिस के सामने हुई। बैठक मे
चूरू रतनगढ़ के बीच रेलवे पटरियो के दोहरीकरण के चलते बीकानेर रतनगढ़ के बीच चलने वाली सभी पैसेंजर गाड़ियों को एक माह लिए बंद किये जाने पर रोष व्यक्त किया गया। रतनगढ़ बीकानेर के बीच पैसेंजर ट्रेन बंद होने से दैनिक यात्रियों में भारो असंतोष है।दैनिक यात्री संघ संयोजक कोडाराम भादू क की अध्यक्षता में हुई बैठक में रतनगढ बीकानेर के बीच पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग को लेकर सोमवार को डीआरएम का घेराव करेगे।। दैनिक यात्रा करने वाले दैनिक मजदूरी करने वाले, विद्यार्थी, छोटे व्यापारी, दूध वाले सब्जी वाले यात्रियों मे संतोष है। दैनिक यात्री संघ के प्रतिनिधिमंडल ने संयोजक कोडाराम भादू के रतनगढ़ बीकानेर के बीच दैनिक ट्रेन का संचालन यथावत रखने की मांग की है। इस मांग को लेकर पूर्व मे भी प्रतिनिधि मंडल ने रेल अधिकारियों को बताया कि चूरू रतनगढ़ के बीच रेलवे के दोहरे करण की वजह से इस क्षेत्र के दैनिक यात्रियों की सुविधा वंचित नहीं किया जाना चाहिए लंबी दूरी की गाड़ियां का संचालन यथावत रह सकता है,माल गडिया चल रही है तो कम से कम एक ट्रेन देने की यात्रियों के लिए भी जारी रखी जाहिए
