एन डब्ल्यू आर ई यू ने मनाया युवा दिवस
नॉर्दर्न वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन कारखाना बीकानेर द्वारा 12 जनवरी युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूथ सचिव आरिफ भूट्टो ने की । कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र सिंह शेखावत व अविनाश व्यास ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय कुमार श्रीमाली जोनल उपाध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि दिनेश सिंह चौहान सचिव, मुस्ताक अली अध्यक्ष, रामेश्वर लाल रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।कार्यक्रम मैं युवा साथियों ने अपने विचार रखें। स्वामी विवेकानंद जी को अपने आदर्श मानते हुए अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है इससे ही देश का विकास एवं रेल का विकास होगा। आज देश का युवा देश के लिए एवं रेल के लिए प्रगति के पद पर आगे ले जा रहा है। एवं साथ में स्वामी विवेकानंद जी के पद चिन्हो पर चलने का आह्वान किया।कार्यक्रम मैं कैलाश सोलंकी, सुनील यादव ,सुरेश , विकास कादयान, लोकेश मीणा, सुखबीर, कमलेश ने भी अपने विचार रखे। स्वामी विवेकानंद जयंती पर शुभेंदु अग्निहोत्री द्वारा देश भक्ति गीत भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कारखाना बीकानेर के युवा साथियों ने भी अपनी भागीदारी दी।
मोहम्मद सलीम क़ुरैशी
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन बीकानेर