गृह क्लेश से निजात के लिए इंस्टाग्राम पर बताया जादू-टोना, फिर घर पर टोटका कर चुराए जेवरात, तीन गिरफ्तार
बिशनगढ़ थाना क्षेत्र का मामला
जालोर. पुलिस थाना बिशनगढ़ में गृह क्लेश दूर करने के नाम पर जादू टोना कर असली सोने के आभूषण बदलकर नकली आभूषण देकर ठगी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया कि वारदात संज्ञान में आते ही आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई। एएसपी मोटाराम गोदारा, वृत्ताधिकारी गौतमकुमार जैन के सुपरविजन में व बिशनगढ़ थानाधिकारी पन्नालाल के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा ठगी के आरोपियों की तलाश शुरू की गई। आरोपी के मोबाइल नम्बरों की लोकेशन तथा सीसीटीवी फुटेज में पीड़ित द्वारा बताये गये हुलिया के अनुसार मुख्य सड़क व आम रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से आंकलन पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए ठगी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक इस मामले में दीपक भार्गव पुत्र उदाराम भार्गव निवासी रेडी पुलिस थाना डूंगरगढ जिला बीकानेर, कुलदीप पुत्र प्रेमचन्द भार्गव भार्गव उम्र 22 साल निवासी नाथु तालाब वार्ड संख्या 26 हरिराम बाबा मंदिर के पास सुजानगढ पुलिस थाना सुजानगढ जिला चुरू एवं मुकेश पुत्र बद्रीप्रसाद भार्गव उम्र 35 साल निवासी राणासर पुलिस थाना सरदारशहर जिला चुरू को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन अल्टो कार नम्बर आरजे 07 सीबी 7918 सहित दस्तयाब किया। प्रकरण अनवान में गिरफ्तार आरोपीयों से पूछताछ की गई तो ठगी के फरार सहआरोपी नारायण पुत्र मनोज भार्गव निवासी नाथु तालाब वार्ड संख्या 26 हरिराम बाबा मंदिर के पास सुजानगढ पुलिस थाना सुजानगढ जिला चुरु व विष्णु पुत्र सुभाष भार्गव निवासी नाथु तालाब वार्ड संख्या 26 हरिराम बाबा मंदिर के पास सुजानगढ पुलिस थाना सुजानगढ जिला चुरू होना बताया जिसकी तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *