पंचायत समिति पुगल की बिल्डिंग का उद्घाटन व अम्बेडकर छात्रावास दंतौर का हुआ शिलान्यास
बीकानेर – आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खाजूवाला विधानसभा में कई सौगातें दीं आज पंचायत समिति पुगल की बिल्डिंग का उद्घाटन व अम्बेडकर छात्रावास दंतौर का शिलान्यास मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर से वर्चुअली रूप से किया। जिसका समारोह खाजूवाला पंचायत समिति पुगल व दंतौर में हुआ जिसमें खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल की सादर उपस्थिति रही पंचायत समिति मुख्यालय पुगल में उद्घाटन समारोह विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल के साथ विकास अधिकारी गोपाराम मेघवाल, पुलिस उपाधीक्षक अमरजीत चावला भाजपा नेता देवीलाल मेघवाल सवाई सिंह तंवर डुंगर राम सेन सरपंच सिध्दार्थ सिंह भाटी सरपंच इस्माइल खां की गरिमामय उपस्थिति रही
यह बिल्डिंग 1 करोड़ 75 लाख की लागत से बनी है। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के अम्बेडकर छात्रावास दतौर के शिलान्यास समारोह में विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल खाजूवाला प्रधान ममता धर्मपाल बिरडा संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग एल डी पंवार, सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिशाषी अभियन्ता कमल खत्री इस्माइल खां सवाई सिंह तंवर देवीलाल मेघवाल राकेश सहोत्रा भंवरदास स्वामी भीखाराम जाखड़ की गरिमामय उपस्थिति रहीं
यह बिल्डिंग 2 करोड़ 80 लाख रूपये की लागत से निर्मित होगी
उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह में सरपचगण, पंचायत समिति सदस्यगण व वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे