राजसमंद की आमेट थाना पुलिस—डीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई,
आमेट के ढेलाणा मंदिर में हुई चोरी की वारदात किया पर्दाफाश,
कार्रवाई के दौरान नट और बाछड़ा गैंग के तीन सदस्यों को दबोचा,
रतन वागा, मुकेश नट और फूलचंद कंजर को दबोचा,पूछताछ जारी
इन शातिर चोरों द्वारा मंदिर में रखी दानपेटी से नगदी की गई थी पार,
राजसमंद एसपी मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में गठित विशेष टीम का खुलासा,
आमेट थानाधिकारी ओम सिंह चुंडावत ने कार्रवाई को लेकर दी जानकारी
पुलिस पूछताछ के दौरान अन्य कई वारदातों के खुलासे की भी है उम्मीद,
वारदात में कुल पांच लोग थे शामिल,तीन को किया गिरफ्तार,दो की तलाश जारी,
कुम्भलगढ़ डीवाईएसपी ज्ञानेंद्र सिंह के सुपरविजन में चोरी की वारदात हुआ पर्दाफाश,
राजसमंद
राजसमंद की आमेट थाना पुलिस और डीएसटी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व आमेट के ढेलाणा मंदिर में कुछ चोरों ने चोरी की वारदाता को अंजाम दिया था। बता दें कि इन चोरों द्वारा मंदिर में रखी दानपेटी को तोड़कर नगदी पर हाथ साफ किया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने चोरी की वारदाता को लेकर आक्रोश जताया था। तो वहीं इस चोरी की घटना को राजसमंद एसपी मनीष त्रिपाठी ने गंभीरता से लिया और एक विशेष टीम का गठन किया। इस विशेष टीम ने चोरी की वारदाता का खुलासा करते हुए नट और बाछड़ा गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ओम सिंह चुंडावत ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों में रतन वागा, मुकेश नट और फूलचंद कंजर है। इन तीनों से पुलिस की पूछताछ जारी है। थानाधिकारी चुंडावत ने बताया कि इस वारदात में कुल पांच लोग शामिल थे,तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अभी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश जारी है। थानाधिकारी ने बताया कि पकड़े गए इन शातिर चोरों से पूछताछ के दौरान अन्य कई वारदातों के खुलासे की भी उम्मीद है। कार्रवाई की जानकारी देते हुए थानाधिकारी ने बताया कि चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद इन्होंने रुपयों को बंटवार किया और ये सभी अलग अलग जगह भाग गए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुखबीर की सूचना पर इन्हें दबोचा गया है। फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है। बता दें कि इस पूरी कार्रवाई को कुम्भलगढ़ डीवाईएसपी ज्ञानेंद्र सिंह के सुपरविजन में टीम ने अंजाम दिया है
