नहर व माइनर के मोघों के दुरुस्तीकरण की मांग को लेकर किसानों की ओर से डाला जा रहा महापड़ाव दूसरे दिन भी जारी रहा। भारतीय किसान संघ के बैनर तले आरडी 145 पर चल रहे इस अनिश्चितकालीन महापड़ाव पर किसानों का रोष हैं कि वे पिछले एक महीने से केवाईडी के मोघों और माइनर पर पी फार्म लगाने ओर दुरुस्तीकरण के लिए अधिकारियों के सामने अपनी बात रख चुके हैं। लेकिन अधिकारी राजनीतिक दबाव का हवाला देकर मांगों का निस्तारण नहीं कर रहा। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी। तब तक महापड़ाव जारी रहेगा।