मोहम्मद इकबाल समाज सेवी की कड़ी मेहनत आमजन के सहयोग से मां रोटी बैंक निशुल्क सेवा की आठवीं वर्ष का सफलतापूर्वक हुई आज के इस सेवा अवसर पर शहर के जाने वाले प्रशासनिक अधिकारी समाजसेवी डॉक्टर सभी शामिल हुए मोहम्मद इकबाल ने बताया कि हमारे कार्यक्रम में मारुति बैंक निशुल्क बाल सेवा की आठवीं वर्ष का मनाई गई इस अवसर पर हमने हमारे सेवा से जुड़े सभी समाजसेवियों का सम्मानित किया और सभी आए जरूरतमंदों को विशेष भोजन के साथ 450 कंबल वितरण सेवड़ी मोहम्मद इकबाल ने बताया इस अवसर पर एडिशनल एसपी सीआईडी जॉन जीबी दीपक शर्मा आईपीएस मस्जिद खान धर्मगुरु भाई तारा सिंह महाराज संतोष आनंद मौलाना शाहिद कादरी साहब डॉक्टर आई स्पेशलिस्ट आनंद शर्मा कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर मुकेश
सिंगल
मोहम्मद यूनुस खिलजी कैंसर विशेषज्ञ यूनिवर्सिटी से श्री राजाराम कोयल साहब डॉक्टर अबरार पवार साहब डीआर तपस्या चतुर्वेदी मैडम आईजी साहब लीडर संतलाल जी इन सभी का विशिष्ट अतिथि में सम्मान किया गया
मोहम्मद इकबाल ने की
सोलर रिन्यू कंपनी
से समाज सेवी फजरू खान
सत्यनारायण
परवीन सोलंकी
नवरत्न राजपुरोहित
दलीप सिंह शेखावत की तरफ कंबल सहयोग मिला है
बताया समाजसेवी यशपाल नागपाल नरेंद्र सिंह जी प्रभाकर राजवंशी हेड कांस्टेबल नानूराम की हेड कांस्टेबल कालूराम हेड कांस्टेबल श्रीमती माया कलेक्टर का मोहम्मद रियाज राधेश्याम पारीक मोहम्मद सदीक महावीर मिनी एंकरिंग करने वाले नरेश खत्री सिंगर सिंगर सिराजुद्दीन श्रीमती पिंकी सेन जैसलमेर से गंगाराम भरत शर्मा विक्रम सिंह सज्जन सिंह लिवायत खान
अमरदीप वकील
आदि को सम्मानित किया गया
मोहम्मद इकबाल ने बताया कि
आए सभी अतिथियों ने सेवा में मदद करने का भरोसा दिलाया
ओर वही समाज सेवी करनी सिंह द्वारा भोजन में मदद की
बताया कि सभी 500,600 जरूरत मंद लोगो को भोजन से अतिथियों ने सेवा कराई
