हनी ट्रेप मामले में रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने हार्डकोर अपराधी असलम चिंटू व दानिश का भीमगंजमंडी क्षेत्र में निकाला जुलूस
कोटा शहर की रेलवे कॉलोनी थानां पुलिस ने रविवार को हनी ट्रेप मामले में गिरफ्तार चल रहे असलम चिंटू व दानिश का जुलूस निकाला और मौका तस्दीक के लिए डडवाड़ा चोपड़ा फार्म तक पूरे पुलिस सुरक्षा में जुलूस निकाला।पुलिस ने बताया कि करीबन 5-6माह पूर्व इस इलाके में किराये के मकान में रहकर इन्होंने वारदात को अंजाम दिया और मकान खाली कर चले गए। पुलिस दोनो आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर रहींहै। आपको बतादे की 2 दिन पहले भी गुमानपुरा क्षेत्र में इनका जुलूस निकाला गया ताकि लोगो के मन से इनका भय निकल सके।
