राजस्थान
उदयपुर में रेव पार्टी करते 10 महिलाओं सहित कुल 28 लोगों को किया गिरफ्तार
उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में दो अलग अलग होटल और रिसॉर्ट में हो रही वेश्यावृत्ति के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 28 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही को दो पुलिस उप अधीक्षक की ओर अंजाम दिया गया। गिर्वा पुलिस अधीक्षक सूर्यवीर सिंह ने बताया कि गोगुंदा थाना क्षेत्र में द पिनाकल प्रियांक पीपी और द स्काई साइन होलीडे होम के नाम से होटल संचालित हो रहे थे यहां पर शनिवार देर रात को वेश्यावृत्ति के लिए कल 10 लड़कियों को लाने और वेश्यावृति करवाने की मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। सूर्यवीर सिंह ने बताया कि एक टीम उनके नेतृत्व में द पिनाकल प्रियांक पीपी होटल पर पहुंची तो वहीं दूसरी और द स्काई साइन होलीडे होम पआ डिप्टी कैलाश खटीक के नेतृत्व मे टीम पहुची। उन्होंने बताया कि द पिनाकल प्रियांक पीपी होटल पर कार्यवाही के दौरान पांच महिलाएं और कुल आठ पुरुष मिले। इन महिलाओं को यहां पर वेश्यावृति के लिए लाया गया था। कार्यवाही के दौरान मौके से अवैध शराब के साथ-साथ गांजा और आपत्तिजनक वस्तुएं मिली वहीं दूसरी ओर डिप्टी कैलाश खटीक की ओर से की गई कार्रवाई के दौरान पांच महिलाओं और 10 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया इन पांच महिलाओं को भी यहां पर वेश्यावृति के लिए ही लाया गया था। दोनों जगह पर मिलाकर कुल 10 महिलाओं के साथ 18 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब आगे के अनुसंधान में जुटी हुई है।
बाइट – सूर्यवीर सिंह, डिप्टी, गिर्वा
