बीकानेर। स्थानीय पाबूपाठ शाला में दिव्यांग एकीकृत शिक्षा योजना के तहत संचालित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को आर्य समाज शाला में स्थानान्तरित करने का दिव्यांग बच्चों व उनके अभिभावकों ने विरोध दर्ज करवाया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशालय कार्यालय के सामने किये गये प्रदर्शन में इन दिव्यांग बच्चों व उनके अभिभावकों ने रोष जताया है कि यह विद्यालय बीकानेर में दिव्यांगता की सभी श्रेणियों के लिए समर्पित एकमात्र विद्यालय है। जिसमें 130 नामाकंन में से सभी श्रेणियों के 61 दिव्यांग विद्यार्थी वर्तमान में अध्ययनरत है। जबकि जिस विद्यालय में इसका समायोजन किया गया है उसमें छात्र संख्या 100 से कम है। जबकि आर्य समाज विद्यालय की प्राथमिक विंग को पूर्व में लेडी एल्गिन स्कूल में समायोजित किया गया है। ऐसे में इस दिव्यांग विद्यालय को आर्य समाज स्कूल की बजाय लेडी एल्गिन स्कूल में मर्ज कर दिया जाएं।