खाजूवाला
IGNP में सिंचाई पानी की मांग को लेकर खाजूवाला में किसानों की महापंचायत,
SDM कार्यालय के सामने किसानों की हुईं महापंचायत,
SDM कार्यालय का किया गया घेराव,
आंदोलन कारी किसानों ने जबरन अंदर घुसने की थी तैयारी,
गेट खोलने का किसानों ने प्रयास, लेकिन पुलिस ने दिखाई तत्परता,
मुख्यमंत्री के नाम SDM रमेश कुमार महेरिया को सयुंक्त किसान मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन,
रबी फसलों के पकाव के लिए दो अतिरिक्त सिंचाई पानी व कृषि बिजली पूरी देने की मुख्य मांगे,
पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल के साथ घड़साना से किसान नेता सत्यप्रकाश गोदारा, राजू गोदारा भी रहे मौजूद,
खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला व CI सुरेंद्र प्रजापत पुलिस जाब्ते के साथ रहे मौजूद।
