अवैध रूप से चल रहे स्पा सेंटर पर कार्रवाई, दो विदेशी महिलाएं गिरफ्तार
जोधपुर
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की एयरपोर्ट थाना पुलिस ने रविवार को अवैध रूप से चल रहे एक स्पा में कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था जिसके चलते पुलिस ने आज दो विदेशी महिला सहित एक पुरुष को कोर्ट में पेश किया। थानाधिकारी ने बताया कि 16 फरवरी को हरि वेदास नामक स्पा पर दबिश देते हुए कार्यवाही की गई थी जिसमें दो थाई महिलाओं एवं एक पुरुष को शांति भग की धारा में गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। उन्होंने बताया कि तीनों विदेशी है इसलिए यदि इनके कागजात में किसी प्रकार की कमी पाई गई तो इनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
