बीकानेर
नोखा तहसील के केड़ली गांव की राजकीय प्राथमिक।स्कूल देवनाड़ा में पानी की टंकी की पट्टियां टूटने से तीन बच्चियों भारती जाट (6) साल प्रज्ञा 9साल,रवीना 9साल की मौत हो गई। बच्चिया स्कूल में पानी निकाल रही थी।सूचना मिलने पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची।तीनों शवों को रखवाया नोखा अस्पताल की मोर्चरी में।पुलिस जुटी जांच में।
