बीकानेर। वेतन भुगतान व पेंशन मां की पहली तारीख को करने नई भर्तियां करने बजट घोषणा के अनुरूप रोडवेज कर्मचारियों को परी लाभ देने सहित 14 सूत्रीय मांगो को लेकर राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन की ओर से गंगानगर रोड स्थित केंद्रीय बस स्टैंड के बाहर शाखा सचिव ओम प्रकाश व प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण शर्मा की अगुवाई में प्रदर्शन कर परिवहन मंत्री को ज्ञापन भेजा गया।फैडरेशन द्वारा निगम एवं निगम कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं एवं मांग पत्र के समर्थन में पूर्व में मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना दिया गया था। उक्त मांगो को लेकर उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री की अध्यक्षता में निगम प्रबंधन के साथ फैडरेशन के प्रतिनिधि मण्डल के मध्य हुई वार्ता के बाद उप मुख्यमंत्री ने निगम प्रबंधन को लिखित में निर्देश प्रदान किये गये थे। परन्तु आज दिनांक तक कार्यवाही की गई। जिसके चलते रोडवेज कर्मियों में आक्रोश है।
