राजकीय डूंगर महाविद्यालय का पार्किंग शेड गिरा ,एबीवीपी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे,
राजकीय डूंगर महाविद्यालय में बने आज पार्किंग शेड पूरा उखड़ कर गिर गया है अच्छी बात यह रहीं कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई,मौके अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे ABVP के मोहित जाजडा ने बताया इसकी स्थिति व पूर्व में एबीवीपी द्वारा प्रशासन को दिए गए ज्ञापन का अवलोकन करते हुए ,कॉलेज प्रशासन को चेताया कि एबीवीपी द्वारा पूर्व में साइंस ब्लॉक,और लाइब्रेरी के बाहर बने छज्जों व पुरानी जर्जर स्थिति पड़ी बिल्डिंग आदि की के बारे में प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है परन्तु अभी प्रशासन मौन बैठा है इस घटना को संकेत मानते हुए तुरंत प्रभाव कॉलेज प्रशासन जिला प्रशासन,अपनी आंखे खोले डूंगर महाविद्यालय संभाग का सबसे बड़ा महाविद्यालय है हजारों विद्यार्थी यहां अध्ययन कर रहें कहीं कोई दुर्घटना हो गईं तो इसका जिम्मेवार कौन होगा ,एबीवीपी ने चेतावानी पूर्वक कहां जल्द जल्द इन सब को दुरस्त किया जाए अन्यथा ,कॉलेज में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा कॉलेज के किसी भी कर्मचारी को अंदर तक नहीं आने दिया जाएगा ,