हनुमानगढ़ (राजस्थान)
डीएसटी एवं संगरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही,45.30 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद,तीन मुल्जिमान गिरफ्तार
हनुमानगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक डीआईजी अरशद अली निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थों, नशा तस्करी, अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे “जीरो टोलरेंस अभियान” के तहत जिला विशेष टीम एवं पुलिस थाना संगरिया द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन मुल्जिमान को गिरफ्तार किया गया है। मुलजिमान अलादीन,हजरत अली,मोहम्मद सुभान के पास से पुलिस ने 45.30 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की गई है तथा एक कार को भी जब्त किया गया हैं। पुलिस ने मुलजिमानों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए पुलिस उपनिरीक्षक तेजवंत सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना संगरिया द्वारा मुल्जिमान से पूछताछ एवं विस्तृत अनुसंधान जारी है। पकड़े गए आरोपीयों का अपराधों के साथ गहरा नाता रहा है मुल्जिम अलादीन के खिलाफ लूट, नकबजनी, चोरी, आर्म्स, मारपीट आदि के लगभग 23 प्रकरण हरियाणा, पंजाब एवं राजस्थान के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। मुल्जिम हजरत अली के खिलाफ चोरी एवं एनडीपीएस के 03 प्रकरण पुलिस थाना सदर हनुमानगढ़ एवं संगरिया थाने में दर्ज हैं। मुल्जिम मोहम्मद सुभान के खिलाफ लूट, नकबजनी, चोरी, आर्म्स, मारपीट, आबकारी आदि के लगभग 16 प्रकरण हरियाणा एवं राजस्थान के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
डीएसटी और पुलिस की बड़ी कार्रवाई 43.30 ग्राम चिट्ठा बरामद तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार देखें वीडियो
