खाजूवाला क्षेत्र में चोरों का आंतक, सीमांत क्षेत्र में लगातार हो रही है चोरी की वारदातें,
देर रात 7SSM स्थिति गुरुद्वारे में चोरों ने बोला धावा,
गुरुद्वारे में रखा दानपात्र ले गये चोरी कर,
दानपात्र को तोङकर नगदी निकालकर फेंका रोङ के पास,
खाजूवाला क्षेत्र में बकरियों की चोरियां भी लगातार बढी,
हर रोज हो रही है चोरी की वारदातें, पुलिस गस्त पर उठे सवाल,
सियासर सरपंच खलील खां, उप सरपंच ग्रामीण व पुलिस टीम कर रही है चोरों की तलाश,
खाजूवाला के 7SSM सियासर चौगान की है घटना।
