बीकानेर,,,, चूरू सांसद राहुल कुशवाहा बीकानेर दौरे पर
चूरू के सांसद राहुल कस्वां का कहना है कि हाल ही में ओलावृष्टि से किसानों की फसले तबाह हो गई है। पहले ही फरवरी में तेज गर्मी के कारण आधे से ज्यादा फसल जल गई थी और अब ऊपर से ओलावृष्टि ने बची-खुची फसल को भी बर्बाद कर दिया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि किसानों को राहत देने के लिए जल्दी से जल्दी गिरदावरी करवाई जाए। अभी फसले कटी नहीं है इसलिए किसानों को बीमा का लाभ दिलाने के लिए सरकार कदम उठाए, क्योंकि किसान पूरी तरीके से हताश हो चुका है ,हमने सरकार से कहा है कि अपनी टीम में भेज करके खेतों का सर्वे करवाएं। हमने सरकार से कहा है कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को भी प्रस्ताव भेज कर किसानों को मुआवजा दिलवाएं
चूरू के सांसद राहुल कस्वां ने कहा है की राजस्थान सरकार की ओर से पेश किया गया बजट औपचारिक मात्र है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच में समन्वय नहीं है । राजस्थान सरकार ने इस बजट में 6 ग्रीन एक्सप्रेस वे बनाने की घोषणा की जबकि केंद्र सरकार हाई स्पीड कॉरिडोर बनाने की बात कर रही है ।आम आदमी को राहत मिलनी चाहिए लेकिन दोनों सरकारों के बीच में समन्वय नहीं है। सिर्फ बातें ही बातें हो रही है , बड़ी-बड़ी बातें की जा रही है लेकिन धरातल पर काम नहीं हो रहा। अभी तक डीपीआर बनाने के काम भी पूरे नहीं हुए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन का काम अधूरा पड़ा है। गांव ढाणियों में अभी तक पीने का पानी नहीं है। भारी संख्या में गांव ढाणी में लाइट नहीं है। इसलिए अभी तक सरकार मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया नहीं करवा पाई है। ऐसे में जरूरी है सबसे पहले आम आदमी को ,आम इंसान को लाभ मिले। सरकार ऐसा काम करें। सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करने से कुछ नहीं होगा।
बाइट — राहुल कस्वां, सांसद, चूरू