बीकानेर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 26 मार्च को बीकानेर दौरे पर रहेंगे। ऐसे में प्रशासन ने दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। संभागीय आयुक्त व कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं के निर्देश दिए है। दौरे को देखते हुए शहर में सौन्दर्यकरण का कार्य शुरू हो गया है। चौक-चौराहों की साफ-सफाई कर सजावट की जा रही है। ओवरब्रिज पर भी रंग-रोगन कर नया रूप दिया जा रहा है। सीएम राजस्थान दिवस पर होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। वही राज्यपाल हरिभाऊ बागडे महाराजा गंगासिंह विश्वविधालय के 9 वे दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया की दौरे को देखते हुए तैयारियां पूरी की जा रही है।
