अजमेर
क्रिश्चयन गंज थाना पुलिस की कार्रवाई
रोड पर टेम्पो खड़ा करने के विवाद में हुई हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार, गत 28 मार्च को हुई थी टैक्सी ड्राइवर साजन काठात की हत्या, पुलिस ने दीना काठात, आजाद काठात, सलमान काठात व शहजाद काठात को किया गिरफ्तार, पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से कर रहीं सख्ती से पूछताछ, क्रिश्चयन गंज थाना प्रभारी अरविंद चारण के नेतृत्व में टीम ने दी कार्रवाई अंजाम
