*राजस्थान भीलवाड़ा
करेड़ा में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भीलवाड़ा जिले के करेड़ा में ज्वेलर्स शॉप पर 4 दिन पूर्व हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए 6 आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में काम की वेंन व गैस कटर बरामद किया पकड़े गए चोरी में चोरी का मास्टरमाइंड करेड़ा निवासी संजय आचार्य है पुलिस ने बताया कि करेड़ा में 28 मार्च को अज्ञात चोर बेन लेकर आए जिसने गैस4कटर था गैस कटर से चोरों ने करेड़ा निवासी गौतम कुमार रांका मुकेश रांका की दुकान के चैनल गेट के ताले तोड़ शटर को काट कर अंदर से सोना और चांदी चोरी कर ले गए थे जिस मामले में 5 टीमों का गठन कर क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए बीटीएस और साइबर सेल की मदद से फोन लोकेशन व चलन शुदा आरोपियों से पूछताछ कर करोडा निवासी चोरी का मास्टरमाइंड करेड़ा निवासी संजय आचार्य दीपक आचार्य है लोकेंद्र सिंह निवासी करेड़ा महेश विश्नोई शुभम विश्नोई निवासी पुर कुंदन सिंह पूराबातो का आकोला
