आज श्री क्षत्रिय युवक संघ के स्थानीय संघ कार्यालय तिलक नगर स्थित नारायण निकेतन में चतुर्थ संघ प्रमुख स्वर्गीय श्री भगवान सिंह जी रोल साहब सर की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक श्री उम्मेद सिंह जी सुल्ताना ने दीप प्रज्वलन कर श्रद्धांजलि सभा में पुष्पांजलि अर्पित की खींव सिंह सुलताना ने पूज्य श्री भगवान सिंह जी का जीवन परिचय दिया उनकी सांघिक यात्रा के बारे में उपस्थित सभी समाज बंधुओ को बताते हुए कहा कि उनके बताए मार्ग पर उनके जीवन से प्रेरणा लेकर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
बीकानेर पूर्व विधायकी सिद्धि कुमारी ने भगवान सिंह जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुवे कहा जिस समर्पण भाव के साथ उन्होंने जीवन पर्यंत समाज की वंदना की हम सभी भी उस भाव को अपने जीवन में उतारे।
खाजूवाला विधायक Dr विश्वनाथ जी मेघवाल ने भी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए बताया कि पूज्य श्री भगवान सिंह जी न केवल क्षत्रिय समाज अपितु संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरक स्तंभ थे।
जिसमें बीकानेर के समाज बंधु और स्वयंसेवकों ने भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बीकानेर पूर्व की विधायिका सुश्री सिद्धी कुमारी जी, खाजुवाला विधायक डॉक्टर श्री विश्वनाथ जी मेघवाल, बीकानेर भाजपा देहात अध्यक्ष श्री श्याम पंचा रिया जी, व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष शिवलाल जी तेजी आदि ने पुष्पांजलि अर्पित करी। क्षत्रिय युवक संघ के संभाग प्रमुख रेवंत सिंह जी जाखासर ने सभी से पूज्य श्री के बताए मार्ग पर चलने का अनुरोध किया और राजेंद्र सिंह जी आलसर ने कार्यक्रम का संचालन किया।
