बीकानेर। एक ओर तो सरकार सोलर को बिजली की खपत पर अंकुश का विकल्प के रूप में देख रही है। जिसके चलते सोलर के प्लांट अनेक प्रांतों में लगाएं जा रहे है। बीकानेर भी इससे अछूता नहीं है। यहां भी अनेक गांवों में सोलर कंपनियां आ गई है। जो सोलर प्लांट लगा रही है। लेकिन सोलर की आड़ में खेजडिय़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है। ऐसा ही एक मामला लाखूसर गांव में सामने आया है। जहां खेतों में सैकड़ों खेजडिय़ों को काटकर वहीं छोड़ दिया गया है। जब इसका पता ग्रामीणों को लगा तो वे मौके पर पहुंचे और इस पर रोष जताया। कम्युनिस्ट नेता जेठाराम लाखूसर ने रोष जताते हुए कहा कि सोलर कंपनियां खेजडिय़ां की कटाई कर रही है। इसके बदले में एक भी पेड़ नहीं लगा रही है।