बीकानेर में देश में सभी नागरिक खुशियों के साथ त्यौहार मनाए इसके लिए बीएसएफ के जवान दिन रात सीमाओं को रक्षा में तैनात रहते है। इन जवानों को भी दीपावली पर घर जैसा माहौल मिले इसी के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीएसएफ मुख्यालय बीकानेर पहुंच और बीएसएफ जवानों के साथ दिवाली मनाई। मंत्री मेघवाल ने जवानो के साथ पूजा अर्चना की और दीप जलाकर जवानो का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया। बीएसएफ अधिकारियो और जवानो ने भी मंत्री के साथ आतिशबाजी कर उन्हें शुभकानाए दी। ।
