बीकानेर
उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आज बीकानेर दौरे पर हैं और उन्होंने सर्किट हाउस में जिले के अधिकारियों की बैठक ली। राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्य करने को लेकर मंशा है। ऐसे में कार्य में लापरवाही और भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं किया जाएगा। जहां मौके पर घटिया कार्य हो रहा है तो वह अधिकारी उस कार्य की वास्तविक रिपोर्ट में लिखे कि कार्य घटिया है। ताकी वह अपनी जिम्मेदारी निभाएं।इस दौरान कैबिनेट मंत्री राठौड़ ने जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजना विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से अब तक हुए कार्यों और आगामी कार्य योजना की जानकारी ली।उन्होंने जितने भी लंबित कार्य है उन्हें शीघ्र निपटाने को लेकर सभी अधिकारियों को निर्देशित किया. साथ ही मौजूदा समय में चल रहे कार्यों की गति में तीव्रता लाने के लिए कहा।
