हनुमानगढ़
पूर्व मंत्री की बोलेरो चुरा शहर में घुमाया, केस दर्ज होने के 6 घंटे में ही गाड़ी बरामद, आमजन की FIR तक दर्ज नहीं
हनुमानगढ़ से हैं जहां जंक्शन में पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप के घर के आगे खड़ी बोलेरो कैम्पर गाड़ी रविवार रात्रि को एक शातिर चोर चुरा ले गया। हालांकि पुलिस ने केस दर्ज होने के 6 घंटे के भीतर चुराई गई गाड़ी श्रीगंगानगर जिले में फतूही के पास बरामद कर ली लेकिन आरोपी फरार हो गया। जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि 11.40 बजे पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप की बोलेरो कैंपर गाड़ी चुराने वाला चोर एक बाइक पर सवार होकर आया और यहां लगे वाटर कूलर से पानी पीने के बाद बाइक छोड़कर कैंपर गाड़ी चुरा ले गया। चोर इस कदर बेखौफ था कि वह जंक्शन थाना के आगे से होते हुए तिलक सर्किल, चूना फाटक से होकर बस स्टैंड पर पहुंचा और वहां खुंजा के एक व्यक्ति को लिफ्ट भी दी। खुंजा में उस व्यक्ति को उतारने के बाद गाड़ी को भगा ले गया। सुबह 7 बजे सूचना पाकर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई और पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया। दोपहर 1 बजे पूर्व मंत्री के पुत्र हरीश सहू ने जंक्शन थाना पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया। खास बात है कि चोरी हुई बोलेरो का टैंक फुल था और हाल ही में नई बैटरी रखवाई थी। इससे आशंका थी कि चोर बिना रुके 600 किमी तक गाड़ी को ले जा सकता है लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही गाड़ी बरामद कर ली। चोर की पहचान रवि पुत्र महीराम नायक, चक 6एमएलडी बी, अनूपगढ़ के रूप में हुई है। जंक्शन सीआई लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने अनूपगढ़ थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने संपर्क किया तो पता चला कि बाइक अनूपगढ़ की है। नाकाबंदी के दौरान श्रीगंगानगर के गांव फतूही के पास पुलिस को देखकर आरोपी गाड़ी को छोड़कर खेतों की तरफ भाग गया। आरोपी रवि आला दर्जे का चोर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *