बीकानेर दौरे पर आए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने आज कांग्रेस की ओर से दिल्ली में आयोजित “वोट चोर गद्दी छोड़” रैली को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। मंत्री मेघवाल ने कहाकि बिहार चुनाव में राहुल गांधी ने वोट चोरी का मुद्दा जोर-जोर से उठाया था लेकिन जनता ने उन्हें जवाब दे दिया,लेकिन फिर भी यह बाज नहीं आए जब संसद सत्र शुरू हुआ तो इस मुद्दे को लेकर आ गए हमने भी इलेक्शन रिफॉर्म पर चर्चा करवाई, लेकिन जब सदन में चर्चा हुई तो यह खुलकर आया कि वोट चोरी का काम तो कांग्रेस शुरुआत से करती आ रही है। जब अंतरिम सरकार का गठन होना था और कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव होना था तो वोट तो सरदार पटेल के साथ थे फिर नेहरू जी अध्यक्ष कैसे चुने गए ,रायबरेली में राज नारायण जी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में इनके खिलाफ वोटो में धांधली की रेट की जिस पर कोर्ट ने माना,सोनिया गांधी इस देश की नागरिक नहीं थी फिर भी वोटर लिस्ट में नाम लिखवा लिया यह है असली वोट चोरी। वहीं उन्होंने देश की अदालत में 5.50 करोड़ पेंडिंग केशो को लेकर कहाकि हमारे कोर्ट में जो लंबी केस है हमें उनके लिए एजी एनालिसिस तेजी से किया है,जिससे पुराने केसों का पता लगाया जा रहा है। दूसरा हमने एक विकल्प लिया है अल्टरनेट डिस्टयूट रेजोल्यूशन मेकैनिज्म इसमें हम आर्बिट्रेशन के माध्यम से मेडिएशन के माध्यम से मामलों का जल्दी निस्तारण करते हैं और उससे हमें पूरा विश्वास है की तेजी से मामले कम होंगे।
बाइट- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय कानून मंत्री।
