बीकानेर के फड़ बाजार स्थित एक दुकान में आग गई। दुकान से निकलते धुएं को देखकर आस पास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और फायर बिग्रेड को सूचित किया। कोटगेट सीआई धीरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि फड़ बाजार स्थित दुकान में आग लगी। प्रथमदृष्टया आग बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट होने लगी। गनीमत रही कि आगजनी की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि दुकान मालिक को नुकसान जरूर है। जिस समय आग लगी, उस वक्त आसपास की अधिकांश दुकानें बंद थी। गनीमत कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।
