हनुमानगढ़
टिब्बी पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में पकड़ी हेरोइन
दो युवकों से 10.4 ग्राम चिट्टा बरामद, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
हनुमानगढ़ से हैं जहां जिले में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। टिब्बी थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में दो युवकों को 10 ग्राम से अधिक हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई में टिब्बी पुलिस ने वार्ड नंबर 6 तंदुरवाली के रहने वाले सैफअली (25) पुत्र मकबूल मोहम्मद को 6.3 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज किया है। दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने संगरिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 नगराना निवासी रोहिताश (21) पुत्र जगदीश भारती को 4.1 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। इस मामले में भी NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जिले में नशा तस्करी, अवैध मादक पदार्थों, अवैध हथियारों, जुआ, सट्टा और अवैध धंधों की रोकथाम के लिए सभी थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। दोनों मामलों की जांच थाना संगरिया के थानाधिकारी तेजवंत सिंह कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *