आखिर चला बुलडोजर, दुष्कर्मी के अतिक्रमण पर कार्रवाई, प्रशासनिक टीम मौजूद
पांच नृशंस हत्या के सजायाफ्ता अपराधी, दो मासूम बालिकाओं के साथ दुष्कर्म करने वाला, गोचर भूमि पर कब्जाधारी, सहित लोगों में डर व भय का माहौल बनाने वाले अपराधी श्रीभगवान सोनी के अतिक्रमण पर आखिर मंगलवार सुबह बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। मौके पर सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए है। प्रशासनिक टीम भी मौके पर मौजूद है और सुरजनसर आडसर मार्ग पर स्थित अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। बता देवें इन अतिक्रमण को हटाकर गोचर को संरक्षित करने की टाइम्स की मुहिम में सोमवार को ग्रामीण भी शामिल हुए व प्रशासन को ज्ञापन देकर इसे तोड़ने की मांग की।
उपखंड अधिकारी उमा मित्तल व तहसीलदार कुलदीप मीणा के आदेश के बाद टीम ने सख्त कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। मौके पर तहसीलदार कुलदीप मीणा की अगुवाई में गिरदावर रामनिवास पांडिया, पटवारी सीताराम नाई, ओमप्रकाश सेरड़िया, जयप्रकाश मीणा, अजय सैनी सहित ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार शामिल है। इस अपराधी के खिलाफ ग्रामीण दबी जबान में कई अन्य अपराधों की भी बात कह रहें है। जो पुलिस जांच में सामने आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *