बीकानेर / नोखा
झोपड़ी में लगी आग, चारपाई पर सो रही महिला जिंदा जली, दूसरी ढाणी में गए पति और तीन बच्चे बचे, 11 साल पहले हुई थी शादी
#नोखा में भादला गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर, सोहन नगर सरकारी स्कूल के पास एक झोपड़ी में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से झोपड़ी में चारपाई पर सो रही 32 वर्षीय महिला की जलकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा मौके पर पहुंचे। एसएचओ मीणा ने बताया कि सोमवार शाम करीब 5 बजे, भादला रोही स्थित भोमाराम कुम्हार की ढाणी में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखकर आस-पड़ोस के ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंचे। आग ने झोपड़ी को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। उस समय भोमाराम और उसके तीन बच्चे दो सौ मीटर दूर अपने पिता मांगीलाल की ढाणी गए हुए थे। आग की लपटें देखकर वे भी भागकर मौके पर पहुंचे। तब तक ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने गांव से पानी का टैंकर भी मंगवाया। करीब एक घंटे बाद जब टैंकर पहुंचा, तब तक सब कुछ जल चुका था। अंदर मांगीलाल की 32 वर्षीय पत्नी आशा सो रही थी। आग बुझने के बाद उसका शव चारपाई पर ही जला हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पांचू सीएचसी की मॉर्च्यूरी में रखवाया। मृतका की शादी 2013 में हुई थी और उसके तीन बच्चे हैं। पुलिस ने घटना की हर पहलू से जांच शुरू कर दी है। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
