हरित योग कार्यक्रम आयोजित, योगाभ्यास से दिया आरोग्यता का संदेश
बीकानेर। अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में 10 सिग्नेचर इवेंट के तहत हरित योग कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को हुआ। सुबह 6.30 बजे से धरणीधर मंदिर में आयोजित हुए कार्यक्रम में सैकड़ों योग साधकों ने हिस्सा लिया। आयोजन प्रभारी योग प्रशिक्षक भुवनेश पुरोहित ने बताया कि केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद, आयुष मंत्रालय तथा संस्कृति विकास फाउंडेशन एवं प्रवीर योगासना स्पोर्ट्स अकादमी एवं ध्यान केन्द्र एवं क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय योग विभाग के विद्यार्थी, क्रीड़ा भारती, प्रवीर योगासन अकादमी, एकलव्य तीरंदाजी संस्थान, उदय क्लब बच्ची क्लब, एल एम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, धरणीधर क्लब, लाली बाई पार्क समिति के सैकड़ों योग साधकों ने भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी लोगों को योग के अलग-अलग आसनों का अभ्यास करवाया गया।
इसके तहत कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास डॉ संतोष सेशमा ने सूक्ष्म क्रियाएं, यशोवर्धिनी पुरोहित ने खड़े होकर करने वाले आसन, सपना बेरवाल ने उदर के बल लेटकर, प्रियंका रघुवंशी ने कमर के बल लेटकर, शुभम स्वामी ने प्राणायाम का अभ्यास करवाया। इस दौरान मुख्य अतिथि आयुर्वेद विभाग अतिरिक्त निदेशक डॉ. घनश्याम रामावत, विशिष्ट अतिथि अनिल बोड़ा, दुर्गाशंकर व्यास, जेपी व्यास, रामेंद्र हर्ष, गजेंद्र सिंह, डॉ. जितेंद्र भाटी, डॉ. इरशाद रफीक ने पौधारोपण किया। इस दौरान अतिथियों की ओर से हरित योग का महत्व तथा योग जीवन में किस तरह आवश्यक है, को लेकर विचार व्यक्त किए। इसके साथ ही रोजाना समय निकालकर योग करने के लिए भी प्रेरित किया गया। आयोजन के सह प्रभारी हितेंद्र मारू ने सभी आगंतुकों को तुलसी का पौधा देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन डॉ. अमित पुरोहित ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *