बीकानेर। एक ओर तो जिले में तेज गर्मी ओर तपन से हाल बेहाल हो रहा है। वहीं दूसरी ओर पर्याप्त जलापूर्ति नहीं होने से स्थिति ओर बदतर हो रही है। जिसके चलते आमजन का पारा भी चढ़ता जा रहा है। मंजर यह है कि जलदाय विभाग के कार्यालयों पर पहुंच जनता अपना आक्रोश जता रही है। किन्तु उनके विरोध का कोई समाधान नहीं निकल रहा है। आज लक्ष्मीनाथ जी टंकी के आगे खेतेश्वर बस्ती के लोगों ने पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। लोगों का रोष है कि पर्याप्त जलापूर्ति नहीं होने से घरों में नहाने को छोड़ पीने के लिये भी पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। जब स्थानीय अधिकारियों को इसकी शिकायत करते है तो उनका कोई संतोषजनक जबाब नहीं मिलता है। हालात यह है कि ड्यूटी टाइम के बाद तो अधिकारी फोन तक नहीं उठाते। इतना ही नहीं सरकार की ओर से मोहल्लों में पानी उपलब्ध करवाने वाले टैंकर भी नहीं आते।