बीकानेर। शिक्षा के क्षेत्र में माली-सैनी समाज को सशक्त बनाने और प्रतियोगी परीक्षाओं में अधिक से अधिक चयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ज्योतिबा शिक्षा सलाहकार समिति की ओर से एक नई पहल की जा रही है।समिति द्वारा आयोजित करियर काउंसलिंग मेला आगामी 15 जून को शाम 4 बजे,शिव वैली स्थित ज्योतिबा मार्केट परिसर में आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही 19 जून से आरएएस,आईएएस,रीट,पटवार,एलडीसी,प्रथम ग्रेड,एसआई,रेलवे, कांस्टेबल,वीडीओ, एसएससी एवं बैंक परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग कक्षाएं शुरू की जाएंगी। प्रेसवार्ता के दौरान समिति के प्रतिनिधि जीत सोलंकी ने बताया कि यह कोचिंग पूरी तरह ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों में होगी, जिसमें प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क लाइब्रेरी सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इस कोचिंग में दिल्ली, जयपुर और बीकानेर की अनुभवी और टॉप फैकल्टी द्वार मार्गदर्शन दिया जाएगा। महात्मा ज्योतिबा फुले की शिक्षाओं से प्रेरित इस पहल का उद्देश्य समाज में शिक्षा की अलख जलाना और युवाओं को प्रशासनिक सेवाओं की ओर प्रेरित करना है। इसको लेकर समिति के सदस्यों द्वारा समाज के विभिन्न मोहल्लों में डोर-टू-डोर सम्पर्क किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकें। 4 जून को इस अभियान के क्रम में गंगाशहर के राम झरोखा स्थित महंत सरजूदास महाराज का आशीर्वाद लिया गया। इसके पश्चात माली समाज के युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों से संवाद स्थापित कर इस ऐतिहासिक पहल की जानकारी दी गई। इस अवसर पर शिक्षाविद प्रेम गहलोत,लोकेश कछावा,रामकिशन कछावा,मनीष भाटी, विनोद तंवर,हेमंत कच्छवा,सतीश सोलंकी,सुरेंद्र सोलंकी और त्रिलोक सर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *